संयुक्त राष्ट्र, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। कार्बन उत्सर्जन में कटौती के वादे के साथ 165 से अधिक देश शुक्रवार को पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित समारोह में शामिल हो रहे हैं। इसमें लगभग 60 राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष भी शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को कहा कि इस समझौते में कई देश एक साथ इस अंतर्राष्ट्रीय समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, जो अपने आप में एक रिकार्ड होगा। इससे पहले साल 1982 में 119 देशों ने मिलकर ‘लॉ ऑफ द सी कंवेशन’ का रिकार्ड स्थापित किया था।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून जलवायु परिवर्तन पर आयोजित इस हस्ताक्षर समारोह का संचालन करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा, “तेरह देशों ने संकेत दिया है कि वह इस समारोह में इस समझौते को लागू करने से सबंधित अपने दस्तावेज सौंपेंगे। पूरी सूची ऑनलाइन उपलब्ध है और उसे तरोताजा किया जाएगा।”
महासभा हॉल में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर महासचिव उद्घाटन समारोह के प्रारंभ की घोषणा करेंगे, और तंजानिया के एक 16 वर्षीय रेडियो संवाददाता और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के युवा प्रतिनिधि व जलवायु समर्थक गेटड्र क्लीमेंट की टिप्पणी के बाद समारोह को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया, “इस समारोह में बच्चों की भूमिका अहम होगी। साथ ही समारोह में जुलियर्ड ब्रास क्विंटेट के छात्रों की प्रस्तुति भी शामिल रहेगी। इसके बाद महासचिव पेरिस समझौते की घोषणा कर आधिकारिक तौर पर सभी देशों को इस पर हस्ताक्षर करने की अनुमित देंगे।”
समापन समारोह लगभग शाम छह बजे होगा। इसमें महासचिव के साथ ही पक्षकारों के सम्मेलन के पहले, वर्तमान और भविष्य के अध्यक्ष भी अपनी टिप्पणियां प्रस्तुति करेंगे।