अनिल श्रीवास्तव–
झाबुआ — नगर एवं अंचल में पेय जलसंकट को लेकर लोगों में त्राहीमाम मचा हुआ है । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लचर व्यवस्था के चलते शहरी एवं गा्रमीण जनता को पेय जल की उपलब्धता को लेकर चारों तरफ आक्रोशव्याप्त है । गा्रमीण अंचलों में हालात ये होचुके है कि लोगो ंको पीने के पानी के दो दो किलोमीटरजाना मजबुरी बन चुका है। झाबुआ नगर में पीएचई द्वारा पांच पांचं दिनों मे पेय जल के नामं पर सडा हुआ पीलापानी प्रदाय किया जारहा है जिससे हेपाटाईटिस,पीलिया,सहित जल जनितरोगों की संभावना बढ रही है । जिला प्रशासन भी पेयजल प्रदाय की अव्यवस्था को लेकर गंभीरता नही दिखा रहा है ऐसे में जिला मुख्यालय होने के बाद भी नागरिकों कोशुद्ध पेय जल उपलब्ध नही हो पारहा है । नगर पालिका पूरीतरह इस समस्या को लेकर उदासीन है । शहर मे सार्वजनिक प्याउ तक स्थापित करने में नपा नाकामयाब रही है वही नगर के सभी वार्डो में गंदगी का आलम है । नालियों की साफ सफाई की ओर जरा भी ध्यान नही दिया जारहा है । उक्त आरोप कांग्रेस के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, प्रवक्ता हर्ष भटृ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामसिंह भूरिया, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबर, आदि ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर लगाते हुए कहा है कि नगर पालिका सिर्फ निर्माण एवं विकास कार्यो के नाम पर भ्रष्टाचार करने के अलावा कुछ नही कर रही है । मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पेय जल परियोजना की ओर जरा भी गंभीर नही है तथा पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के बाद भी नगर की जनता को पानी के लिये परेशान होना पड रहा है । टेंकरों से आज तक जल प्रदाय शुरू नही किया गया है । नालियों में गंदगी के चलते वायरल बीमारियों से लोग परेशान है । नगर की सडको की हालत भी बद से बदत्तर हो चुकी है । पेयजल के एक टंेकर के लिये 500-500 की राशि वसुली जा रही है । नगर में सभी उद्यानों की हालत खराब होकर वे सभी उजड चुके है । बच्चा के मनोरंजन के कोइ्र साधन ही नगर मे नही है । कांग्रेसजनों ने प्रशासनसे मांग की है कि सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जावे अन्यथा कांग्रेसजन सडकों पर उतर कर प्रभावी आन्दोलन करने को बाध्य होगें जिसकी पूरी जिम्मेंवारी शासन एवं प्रशासन की रहेगी ।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भोपाल:सड़क की गाय बनी काल ,एयर-होस्टेस की दुर्घटना में मृत्यु
- » दिल्ली-मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी