Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पेप्सी ने शुरू किया ‘क्रैश द पेप्सी आईपीएल’

पेप्सी ने शुरू किया ‘क्रैश द पेप्सी आईपीएल’

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। आज की पीढ़ी नए अनुभव और रचनात्मक चुनौतियां तलाश रही है। इन गर्मियों में नए ‘ग्लोबल पेप्सी चैलेंज’ कार्यक्रम के तहत पेप्सी पूरे भारत के उपभोक्ताओं को पेप्सी आईपीएल के दौरान केवल दर्शक बने रहकर मैच देखने की जगह अपनी तरह के पहले अभियान- ‘क्रैश द पेप्सी आईपीएल’ के द्वारा अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर दे रहा है।

‘क्रैश द पेप्सी आईपीएल’ के साथ पेप्सी ग्राहकों से 30 सेकंड के पेप्सी विज्ञापन बनाने के लिए कह रहा है। इस अभियान के विजेता विज्ञापन का प्रसारण 8 से 24 मई 2015 के दौरान पेप्सी आईपीएल 8 ब्रांड के आधिकारिक विज्ञापन की जगह प्रसारित होगी। 8 सप्ताह तक चलने वाला ‘क्रैश द पेप्सी आईपीएल’ अभियान में भारतीय उपभोक्ता एक विशाल मंच पर वैश्विक दर्शकों के सामने ब्रांड की एडवरटाईजिंग को नियंत्रित करेंगे।

इसके लिए ग्राहकों को केवल पेप्सी पर एक 30 सेकंड का शो बनाना होगा। निर्णायक दौर में पहुंचने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को एक लाख रुपये की नकद धनराशि और पेप्सी आईपीएल 8 में वीआईपी वर्ग से प्रवेश और अन्य फायदे दिए जाएंगे। एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल निर्णायक दौर में पहुंचने वाले प्रतिभागियों में से विजेता विज्ञापन का चुनाव करेंगे। इसी विज्ञापन को पेप्सी आईपीएल 8 में प्रसारित किया जाएगा। इस निर्णायक मंडल में मनोरंजन और रचनात्मक उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ पेप्सी के ब्रांड प्रतिनिधि शामिल होंगे।

आज के ग्राहकों और ‘क्रैश द पेप्सी आईपीएल’ कार्यक्रम के विषय में पेप्सीको इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी विपुल प्रकाश ने कहा, “आज की पीढ़ी रचनात्मक रूप से प्रेरित है। विश्वभर के ब्रांड सहयोगात्मक नए अविष्कारों के द्वारा बदलाव निर्मित कर रहे हैं, जो नया प्रचलन बनता जा रहा है। हमारे लिए ‘क्रैश द पेप्सी आईपीएल’ इस सबको परिभाषित करेगा और मौलिक रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेगा, जिसमें युवा ग्राहक अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।”

पेप्सी ने शुरू किया ‘क्रैश द पेप्सी आईपीएल’ Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। आज की पीढ़ी नए अनुभव और रचनात्मक चुनौतियां तलाश रही है। इन गर्मियों में नए 'ग्लोबल पेप्सी चैलेंज' कार्यक्रम के तहत पेप्सी पूरे भा नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। आज की पीढ़ी नए अनुभव और रचनात्मक चुनौतियां तलाश रही है। इन गर्मियों में नए 'ग्लोबल पेप्सी चैलेंज' कार्यक्रम के तहत पेप्सी पूरे भा Rating:
scroll to top