नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने सोमवार को पेट्रोल की कीमत घटा दी और डीजल की बढ़ा दी। यह जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी कर दी।
बयान के मुताबिक ताजा मूल्य संशोधन के बाद दिल्ली में पेट्रोल 3.02 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा और डीजल प्रति लीटर 1.47 रुपये महंगा हो जाएगा। दूसरे राज्यों में भी कीमतें इसी के अनुरूप बदल जाएंगी। नया मूल्य सोमवार मध्य रात से लागू होगा।
ताजा संशोधन के बाद प्रति लीटर पेट्रोल मूल्य दिल्ली में 56.61 रुपये, कोलकाता में 62.32 रुपये, मुंबई में 62.75 रुपये और चेन्नई में 56.08 रुपये हो जाएगा।
इसी तरह प्रति लीटर डीजल मूल्य दिल्ली में 46.43 रुपये, कोलकाता में 49.57 रुपये, मुंबई में 53.06 रुपये और चेन्नई में 47.13 रुपये हो जाएगा।
भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को प्रति बैरल 32.53 डॉलर पर दर्ज की गई, जो गुरुवार को 31.01 डॉलर थी।