नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को बढ़ोतरी जारी रही। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 12 पैसे बढ़कर 82.48 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल का दाम लगातार छठे दिन की वृद्धि के साथ 74.90 रुपये प्रति लीटर हो गया।
वहीं, कोलकाता में भी पेट्रोल का दाम 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 84.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 76.75 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।
मुंबई में भी शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई और देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 87.94 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल 78.51 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 85.73 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा। वहां भी पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। चेन्नई में डीजल 79.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र में भारी गिरावट आई और ब्रेंट क्रूड आईसीई पर लुढ़कर 80 डॉलर से नीचे आ गया।
हालांकि शुक्रवार को कच्चे तेल में पिछले सत्र की गिरावट के बाद रिकवरी आई।
ब्रंेट क्रूड का दिसंबर सौदा इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 80.77 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि पिछले सत्र में 79.80 पर आ गया था।
नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 71.34 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।
भारतीय वायदा बाजार में भी शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल का अक्टूबर वायदा 20 रुपये की तेजी के साथ 5,275 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था। पिछले सत्र में कच्चा तेल वायदा करीब तीन फीसदी लुढ़का था।