नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को कटौती की गई है। एक दिन पहले तेल के दाम में वृद्धि की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में आठ पैसे, कोलकाता में चार पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में पांच पैसे की कटौती की गई है। वहीं, डीजल के दाम चारों महानगरों में पांच पैसे प्रति लीटर घट गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम में अस्थिरता बनी हुई है। भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी या मंदी के अधार पर होता है क्योंकि भारत अपनी खपत का 80 फीसदी तेल आयात करता है।
हालांकि बाजार विशेषज्ञ बताते हैं कि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि कच्चे तेल में तेजी आने पर भारत कितने कम आयात के सौदे करता है या फिर दाम घटने पर कितना ज्यादा सौदे करता है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73.07 रुपये, 75.11 रुपये, 78.66 रुपये और 75.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.66 रुपये, 68.40 रुपये, 69.81 रुपये और 70.43 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।