नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण तीन सरकारी तेल कंपनियों (ओएमसी) ने मंगलवार को पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें घटाने का फैसला किया। कच्चे तेल की कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गई है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 2.42 रुपये कम होगी, जबकि डीजल की कीमत प्रति लीटर 2.25 रुपये कम होगी। नई कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू हो जाएंगी।
नई दरें लागू होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में उपभोक्ताओं को एक लीटर पेट्रोल के लिए अब 56.49 रुपये, जबकि एक लीटर डीजल के लिए उन्हें 46.01 रुपये चुकाने होंगे।
वर्तमान में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 58.91 रुपये, जबकि डीजल की कीमत प्रति लीटर 48.26 रुपये है।
आईओसी के अनुसार, तेल की कीमतों में कमी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमतें नीचे आने तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने के मद्देनजर की गई है।
आईओसी के अनुसार, “दोनों कारकों के मद्देनजर ही पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी की गई है।”
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को तीन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.42 रुपये, जबकि डीजल की कीमत में प्रति लीटर 2.25 रुपये की कमी की थी।
साल 2015 में यह लगातार तीसरा मौका है, जब तेल की कीमतें घटाई गई हैं।