नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 3.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.67 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की।
दिल्ली में और उसी के अनुरूप अन्य राज्यों में तेल की यह बढ़ी हुई कीमतें मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी।
तेल की कीमतों में पाक्षिक समीक्षा करते हुए आईओसी ने कहा, “मौजूदा पखवारे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले पखवारे की तुलना में 13 प्रतिशत की तेज बढ़ोतरी हुई और तदनुरूप पेट्रोलियम उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में भी वृद्धि दर्ज की गई।”
आईओसी ने पिछले पखवारे तेल की कीमतों की समीक्षा करते हुए पेट्रोल की कीमतें एक रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर घटाई थीं।
नई कीमतें लागू होने पर गुरुवार से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63.47 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 66.84 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 68.40 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 63.02 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी।
वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 52.94 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 55.15 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 58.48 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 54.43 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।