नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। पूर्व मिस टीन पूर्वोत्तर महिका शर्मा असमिया फैशन, खाद्य वस्तुओं, उत्सवों और अन्य चीजों पर केंद्रित एक टेलीविजन कार्यक्रम का निर्माण करेंगी।
महिका ने एक बयान में कहा, “लोगों ने असम को जानने की कोशिश की है, लेकिन इसे जिस प्रकार पहचाना जाना चाहिए था उस प्रकार यह नहीं हो पाया है। मैं चाहती हूं कि दुनिया इसके बारे में जाने।”
वह मानती हैं कि लोग आमतौर पर टीवी कार्यक्रमों में कलाकारों से प्रेरित होते हैं। इसलिए वह अपने राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस माध्यम का इस्तेमाल करना चाहती हैं।
मॉडल से अभिनेत्री बनीं महिका ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि इससे मेखला चादर और असमिया फैशन को बढ़ावा मिलेगा। हो सकता है कि कुछ असमिया शब्द आम लोगों के बीच भी मशहूर हो जाएं।”