नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व-मध्य अरब सागर में हवा का दबाव बना हुआ है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि यह दबाव व्यावहारिक रूप से स्थिर है तथा उसका केंद्र शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे गोवा से पश्चिम-दक्षिणपश्चिम 410 किलोमीटर और मुंबई से दक्षिण-दक्षिण पश्चिम 630 किलोमीटर पर रहा।
बयान में अनुमान जाहिर किया गया है कि यह दबाव यहां से धीरे-धीरे उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ेगा और अगले 48 घंटों के दौरान दबाव गहरा होगा।
बयान के अनुसार, इसके प्रभाव से कई स्थानों पर वर्षा होगी और छिटपुट रूप से भारी वर्षा अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में होगी। इसके अलावा कोंकण और गोवा में 24 घंटे के अंदर वर्षा का अनुमान है।
बयान में कहा गया है कि 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और कोंकण, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान तेज हवाओं की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है। इसके अलावा केरल और लक्ष्यद्वीप के इलाकों में भी अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाएं चलेंगी।
इस दौरान समुद्र में तेज लहरें उठने का संकेत है। मछुआरों को सलाह दी जाती है कि अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, कोंकण और गोवा के तटीय तथा केरल और लक्ष्यद्वीप के इलाकों में स्थित गहरे समुद्र में न जाएं।