नयी दिल्ली-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ नयी दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्वाह्न 11.45 बजे किया जाएगा. मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार, 26 दिसंबर को निधन हो गया था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हुआ.
केंद्र सरकार दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनवाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि सरकार इसके लिए स्थान आवंटित करेगी. इस संबंध में स्वर्गीय मनमोहन सिंह के परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सूचना दे दी गई है. शुक्रवार, 27 दिसंबर की देर रात केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित किया कि सरकार स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी.