लंदन, 12 जून (आईएएनएस)। ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने रविवार को क्वीन्स क्लब में एगॉन चैम्पियनशिप से पहले अपने पूर्व कोच इवान लेंडल के साथ एक बार फिर जुड़ने के इरादे की घोषणा की है।
पिछले माह फ्रेंच ओपन से पहले एमिली मोरेस्मो से अलग होने के बाद से ही मरे के पास कोई कोच नहीं है।
विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी और आठ ग्रैंड स्लैम खिताबों के विजेता लेंडल 2012 से 2014 तक मरे के कोच थे।
इस दौरान मरे ने विंबलडन, अमेरिकी ओपन जीता और ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया।
लेंडल से अलग होने और मोरेस्मो को कोच के रूप में शामिल करने के बाद से मरे को अपनी बेहतरीन फार्म को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।
बीबीसी के अनुसार, मरे ने अपने बयान में कहा, “लेंडल का दिमाग एक तरफ केंद्रित रहता है और वह जानते हैं कि बड़ी प्रतियोगिताओं को जीतने के लिए क्या करना होता है?”
मरे ने कहा कि लेंडल के साथ दो साल तक जुड़े रहने के दौरान उन्होंने कई सफलताएं हासिल की और एक बार फिर उनसे जुड़ने की आशा जताई, ताकि वह दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को उनके लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर सकें।