नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर राष्ट्रीय रंग उत्सव 24 अगस्त से दिल्ली, अमृतसर, जयपुर एवं वडोदरा में प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें मणिपुर से दो, असम से दो और सिक्किम से एक नाटक होगा।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित इस समारोह में कुल पांच नाटक प्रदर्शित किए जाएंगे जिनमें से दो मणिपुर से, दो असम से और एक सिक्किम से होगा। सर्वप्रथम यह प्रदर्शन नई दिल्ली के अभिमंच सभागार में दिनांक 24-28 अगस्त तक और तदुपरांत यह अमृतसर पहुंचेगा जहां पर यह मंचन दिनांक 26-30 अगस्त तक पंजाब नाट्यशाला, अमृतसर (पंजाब) में दिनांक 28 अगस्त से 1 सितंबर तक जवाहर कला केन्द्र में, जयपुर (राजस्थान) में और अंतिम पड़ाव के लिए यह दिनांक 30 अगस्त से 3 सितंबर तक वडोदरा (गुजरात) के सी. सी. मेहता सभागार में अपनी प्रस्तुति का प्रदर्शन करेगा।
पूर्वोत्तर राष्ट्रीय रंग उत्सव – एक ऐसा उत्सव है जिसमें उत्तर-पूर्व क्षेत्र के रंगमंच की प्रतिभा को दर्शाया जाता है।