Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में स्थापना दिवस मनाया गया

पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में स्थापना दिवस मनाया गया

अगरतला/इंफाल, 21 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों -त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय- के 43वें स्थापना दिवस पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पिछले महीने पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर तीनों राज्यों की जनता को बधाई दी।

इंफाल में एक अधिकारी ने कहा, “मणिपुर सरकार ने संगीत और नृत्य व प्रदर्शनी सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में राज्य का सौंदर्य, वैभव और उपलब्धियों को दिखाया गया।”

मणिपुर के कार्यवाहक राज्यपाल के.के.पॉल ने कहा, “राज्य का दर्जा मिलने के बाद मणिपुर विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है और देश के अन्य हिस्सों के साथ कदम से कदम मिला कर चलने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

त्रिपुरा में एक सरकारी अधिकारी ने बताया, “त्रिपुरा के कार्यवाहक राज्यपाल पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य ने स्थापना दिवस समारोह को लेकर पांच-दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया।”

प्रदर्शनी के दौरान 1972 से लेकर अब तक त्रिपुरा में हुए विकास को दिखाया गया।

आचार्य असम और नागालैंड के भी राज्यपाल हैं। वह बुधवार को त्रिपुरा में कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए बुधवार को अगरतला पहुंचे।

मेघालय में स्थापना दिवस समारोह में राज्यभर में खेल और शिलांग के पोलो ग्राउंड्स में मोटरबाइक शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का आयोजन खेल एवं युवा मामलों के विभाग ने किया।

खेल एवं युवा मामलों के विभाग ने बुधवार सुबह मदन लेवरींगप से लेकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक मेघालय डे दौड़ का आयोजन किया।

पूर्व रियासत त्रिपुरा और मणिपुर का 1949 में भारत में विलय हुआ था और 21 जनवरी, 1972 को इन्हें राज्य का दर्जा मिला था।

मेघालय पहले असम का हिस्सा था और पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971 के तहत यह राज्य बना।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में स्थापना दिवस मनाया गया Reviewed by on . अगरतला/इंफाल, 21 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों -त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय- के 43वें स्थापना दिवस पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पिछ अगरतला/इंफाल, 21 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों -त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय- के 43वें स्थापना दिवस पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पिछ Rating:
scroll to top