नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों ने रविवार को क्षेत्र के प्रति नरिजये को लेकर एक-दूसरे पर तीखा प्रहार किया।
भाजपा के गौतम गंभीर और उनकी प्रतिद्वंद्वी आप प्रत्याशी आतिशी के बीच इस बात को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई, जब आतिशी ने क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने गौतम गंभीर पर दो मतदाता पहचानपत्र रखने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत आयोग से की।
बीते गुरुवार को आतिशी ने गंभीर के पास दो मतदाता पहचानपत्र होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गंभीर ने रविवार को कहा, “जब आपके पास कोई नजरिया नहीं होता है और बीते चार-साढ़े चार साल में कोई काम नहीं पाते हैं, तब इसी तरह के आरोप लगाते हैं।”
आतिशी ने कई ट्वीटों के जरिये गंभीर की आलोचना की और उन्हें पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र को लेकर अपना नजारिया साझा करने को कहा।
आतिशी ने लिखा, “आप सरकार ने साढ़े चार वर्षो में पूर्वी दिल्ली में अव्वल दर्जे के दो नए स्कूल बनवाए, दो प्रतिभा विद्यालय, दो विश्वविद्यालय परिसर, 25 मोहल्ला क्लीनिक बनावाए और 32 बन रहे हैं। इलाके में नई सीवर व पाइप लाइनें लाई गईं। आप अपना विजन भी बताएं।”
उन्होंने पांच साल के दौरान आप द्वारा किए गए कार्यो को विशिष्ट रूप से दर्शाने का दावा करते हुए गंभीर से पूछा, “अब आपकी बारी है। हमें बताइए : 1. आपकी पार्टी के सांसद महेश गिरि ने पांच साल में पूर्वी दिल्ली के लिए क्या किया? 2. आपने पांच साल में पूर्वी दिल्ली के लिए क्या किया जो भाजपा ने आपको यहां से टिकट दे दिया?”
भाजपा ने इस बार मौजूदा सांसद महेश गिरि की जगह गौतम गंभीर को मैदान में उतारा है।
आप नेता ने यह भी कहा कि कोई मतदाता गंभीर को वोट नहीं देगा, क्योंकि वह अयोग्य करार दिए जाएंगे।