65 वर्षीय अमनाज प्रोम्पिनम ने वियतनाम की राजधानी हनोई की सबसे ऊंची 72 मंजिला इमारत की 1,914 सीढ़ियां चढ़ने के बाद कहा, “मुझे दौड़ना बेहद पसंद है, क्योंकि इससे मैं स्वस्थ रहता हूं।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हनोई वर्टिकल रन 2016 में दुनिया भर के करीब 200 गैर-पेशेवर और पेशेवर धावकों ने हिस्सा लिया।
यहां हनोई वर्टिकल रन में हिस्सा लेने आए अमनाज ने कहा, “दौड़ना पिछले 20 वर्षो से मेरी दिनचर्या का हिस्सा है। मैं मैराथन और वर्टिकल रन में हिस्सा ले चुका हूं।”
हालांकि, उनका कहना है कि उन्हें वर्टिकल रन अधिक पसंद है, क्योंकि यह एक तरह की चुनौती होती है।
सीढ़ियों पर चढ़ने की प्रतियोगिता, जिसे ‘वर्टिकल रेस’ भी कहा जाता है 1970 के दशक से शुरू हुई थी और अब यह वैश्विक स्तर पर काफी लोकप्रिय खेल बन चुका है।
अमनाज ने कहा, “मैं म्यांमार, इंडोनेशिया, लाओस, वियतनाम, चीन के ताइवान, चीन के ही हांगकांग, इटली, कनाडा, अमेरिका और अनेक अन्य देशों में दौड़ में हिस्सा ले चुका हूं।”
अमनाज अब तक 500 ट्रॉफियां जीत चुके हैं।
अमनाज का कहना है कि पहले वह धूम्रपान करते थे और शराब भी पीते थे, लेकिन दौड़ना शुरू करने के बाद से वह सब छूटता चला गया। मेरे लिए यह बहुत सही निर्णय था।”
शरीर से चुस्त-दुरुस्त और हौसले से मजबूत अमनाज ने आगे कहा, “मुझे दौड़ में हिस्सा लेने से कोई भी चीज नहीं रोक सकती। मैं विभिन्न देशों में दौड़ना जारी रखूंगा, जब तक कि मैं चलने में भी असमर्थ न हो जाऊं। इस तरह मैं दुनिया के विभिन्न देशों की सैर कर सकता हूं और पूरी दुनिया में दोस्त बना सकता हूं।”