Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पुलिस ने शिवसेना के मोदी विरोधी होर्डिग्स हटाए

पुलिस ने शिवसेना के मोदी विरोधी होर्डिग्स हटाए

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुलिस ने बुधवार को शिवसेना द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने वाले और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को महिमा मंडित करने वाले होर्डिग्स हटा दिए हैं।

मुंबई पुलिस ने शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच संघर्ष को रोकने के लिए इन होर्डिग्स को हटाया है। महाराष्ट्र में दोनों दलों की गठबंधन सरकार है, लेकिन हाल ही में दोनों के संबधों में खटास आ गई।

शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली और गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर ये होर्डिग्स लगाए गए हैं।

होर्डिग्स में मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान की कुछ ऐसी तस्वीरें हैं, जिसमें वह बाल ठाकरे के सामने घुटने टेके हुए हैं।

तस्वीरों में भाजपा को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा गया है कि “भूल गए वो दिन जब मोदी बाला साहब के सामने सिर झुकाते थे?”

अन्य नेता या तो ठाकरे के सामने झुके हुए हैं, या फिर ठाकरे को गर्मजोशी के साथ बधाई दे रहे हैं। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह भी शामिल हैं।

इसके अलावा होर्डिग्स में वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राकांपा प्रमुख शरद पवार और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी हैं।

शिवसेना ने भाजपा की तुलना में हमेशा खुद को ‘बड़ा भाई’ माना है। शिव सेना ने वर्ष 1995-99 तक पहली गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था, जिसमें भाजपा एक कनिष्ठ सहयोगी के रूप में थी।

शिव सेना ने समय-समय पर भाजपा पर बैनर, पोस्टर या होर्डिग्स के जरिए हमले किए, जिसके जवाब में भाजपा ने विभिन्न आयोजनों से अपने सहयोगी शिव सेना को दूर रखा।

मोदी ने पिछले सप्ताह तीन प्रमुख अवसंरचनाओं का उद्घाटन किया, जिनके आयोजनों से शिव सेना को दूर रखा गया था।

इसके बाद शिव सेना ने पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के मुंबई और पुणे में प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द करने के लिए मजबूर कर दिया। इसके साथ ही उसने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट कंट्रोल बोर्डो के बीच बातचीत भी मुंबई में नहीं होने दी।

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में एक पुस्तक विमोचन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही पोत दी थी।

पुलिस ने शिवसेना के मोदी विरोधी होर्डिग्स हटाए Reviewed by on . मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुलिस ने बुधवार को शिवसेना द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने वाले और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को महिमा मंडित करने व मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुलिस ने बुधवार को शिवसेना द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने वाले और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को महिमा मंडित करने व Rating:
scroll to top