चेन्नई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। पुलिस ने गुरुवार को यहां रणवीर सिंह नामक एक व्यापारी के घर पर छापा मारकर मंदिर की 89 शिल्पकृतियां जब्त कीं। इनमें मूर्तियां और खंभे शामिल हैं।
पुलिस महानिरीक्षक पोन मणिकवेल ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस के पास यह मानने के मजबूत कारण हैं कि जब्त सामान विभिन्न हिंदू मंदिरों से चुराए गए हैं और 100 साल से भी अधिक पुराने हैं।
जब्त किए गए सामान में 12 धातु की मूर्तियां, 22 बड़े खंभे और 56 पत्थर की मूर्तियां शामिल हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सामान का मूल्य 100 करोड़ रुपये से अधिक होगा।
मणिकवेल ने कहा कि यहां स्थित संग्रहालय ने कहा कि उसके पास इन सभी को रखने के लिए कोई जगह नहीं है। इन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।