पटना – नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन में शामिल खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया था. कुछ ही देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. उन्हें गर्दनीबाग थाने में रखा गया था. खान सर के साथ गुरु रहमान भी इस प्रदर्शन में शामिल थे. यह गिरफ्तारी तब हुई, जब छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिससे कई छात्रों को चोटें आईं.
खान सर और उनके समर्थक छात्रों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे और नॉर्मलाइजेशन को खत्म करने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जब तक बीपीएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा, तब तक वे अपना विरोध खत्म नहीं करेंगे. यह प्रदर्शन बीपीएससी के खिलाफ था, जो परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों से विरोध कर रहा था.