मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षित करने का सिलसिला निरंतर जारी है। भारत निर्वाचन आयोग से जुड़े लगभग एक दर्जन अधिकारियों ने मध्यप्रदेश आकर विभिन्न विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है।
इसी सिलसिले में पुलिस सहित जनसंपर्क और वित्त एवं लेखा विभाग के अधिकारियों को चालू माह के दौरान चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। आगामी 25 जुलाई को 25-25 जिलों के क्रमशः पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। दूसरा चरण 30 जुलाई को होगा, जब पुनः 25-25 जिलों के पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में होगा।
जनसंपर्क विभाग के सभी 50 जिलों में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारियों का प्रशिक्षण 27 जुलाई को होगा। इसी तरह 29 जुलाई को वित्त एवं लेखा विभाग के जिला कोषालय अधिकारी, जिले में पदस्थ अन्य लेखाधिकारी और सहायक कोषालय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण होगा। चुनाव आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारी और मास्टर-ट्रेनर्स इन अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिला कलेक्टर को प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अधिकारियों को नियत समय पर प्रशिक्षण-स्थल पर भेजने को कहा है। इन अधिकारियों को एक दिवस के लिये मुख्यालय से बाहर रहने पर विभाग के कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसका भी ध्यान रखने को कहा गया है। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अकादमी के प्रशिक्षण संचालक श्री ए.के. बिसारिया होंगे।