जम्मू, 23 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने सांबा जिले में गुज्जर समुदाय के खिलाफ पुलिस की कथित ज्यादती के विरोध में मंगलवार को जम्मू में सचिवालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया।
कश्मीर के लंगेट विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंजीनियर राशिद जम्मू में अपने दो दर्जन समर्थकों के साथ धरने पर बैठे।
इंजीनियर राशिद ने आईएएनएस से कहा, “हम जम्मू में सचिवालय के बाहर लगभग एक घंटे तक शांतिपूर्वक धरने पर बैठे।”
उन्होंने कहा, “इसके बाद हमने विजयपुर इलाके की तरफ बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया और कहा कि हमें वहां जाने की अनुमति नहीं है।”
जम्मू जिले के सारोर इलाके में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच सोमवार को हुई झड़प में मुहम्मद याकूब नामक एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी।
प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को प्रदर्शन के दौरान एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था और कुछ समय के लिए जम्मू-पठानकोट राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था।