लिस्बन, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। पुर्तगाल इटली और ग्रीस से 4,500 तक शरणार्थियों को अपने यहां शरण देगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि ब्रसेल्स में इस निर्णय को मंजूरी दी गई।
यूरोपीय संघ की सरकारों के बीच मंगलवार इस मुद्दे पर सहमति बनी कि लगभग अधिकांश यूरोपीय देश 120,000 शरणार्थियों को शरण देंगे। लेकिन चेक गणराज्य, हंगरी, रोमानिया और स्लोवाकिया ने देशों के लिए शरणार्थियों का कोई कोटा तय करने के खिलाफ मतदान दिया।
आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के अनुसार, इस साल यूरोपीय संघ में 10 लाख शरणार्थियों के प्रवेश करने का अनुमान है, जिसमें लगभग 400,000 लंबी अवधि के लिए होंगे।