नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित पुराना किला में 24 सितम्बर को ‘लाइट द वे’ का आयोजन होगा, जिसमें रघु दीक्षित अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
यह आयोजन ऐसे समय में होने जा रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क जा रहे हैं और हजारों भारतीय नागरिकों वहां उनका स्वागत करेंगे।
मोदी दुनिया भर के अन्य नेताओं के साथ नए वैश्विक लक्ष्यों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिनका लक्ष्य अगले पंद्रह सालों में गरीबी, असमानता और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से निपटना है।
पुराना किला में इस कार्यक्रम का आयोजन साउथ एशियन बैंड्स फेस्टिवल और दिल्ली जैज फेस्टिवल के आयोजक सहर ने एक्शन 2015, सेव द चिल्ड्रन और संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर किया है। कार्यक्रम में सभी के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।
‘लाइट द वे’ की तस्वीरें न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के बाहर आयोजित एक बड़े आयोजन में प्रदर्शित की जाएगी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी सहित दुनिया के सभी नेता संयुक्त राष्ट्र में देखेंगे।
रघु दीक्षित ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री का जाना प्रत्येक भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है। महासभा में वह जो प्रतिबद्धता करेंगे, उससे हमारी आने वाली पीढ़ियां प्रभावित होंगी। इस कार्यक्रम से हमारे नेताओं को संदेश मिलेगा कि पूरा देश उनके साथ है और एक बेहतर भविष्य के लिए हम उन पर निर्भर है।”