वेटिकन सिटी, 6 जून (आईएएनएस)। पोप फ्रांसिस रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 4 जुलाई को मिलेंगे। यह उनकी तीसरी बैठक होगी। इसकी घोषणा गुरुवार को की गई।
एफे न्यूज के मुताबिक, बिशप और पुतिन के बीच बैठक राष्ट्रपति की इटली की आधिकारिक यात्रा के दौरान होगी। हालांकि इस मुलाकात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
पोप और पुतिन के बीच होने जा रही तीसरी बैठक में यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को लेकर वार्ता होने की संभावनाएं हैं।
10 जून, 2015 को अपनी अंतिम बैठक में पूर्वी यूरोपीय देश में शांति तक पहुंचने की जरूरत को बिशप ने हरी झंडी दिखाई थी।
दोनों के बीच पहली बैठक 25 नवंबर, 2013 को हुई और इस अवसर पर उन्होंने सीरिया में संघर्ष पर चर्चा की थी।