पुणे, 22 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे संस्करण के लिए एफसी पुणे सिटी ने एडवडरे फेरेइरा और मोमार डोये के साथ करार किया है। इस बात की घोषणा शुक्रवार को की गई।
डोये 2007 में स्पेन के फुटबाल एटलेटिको मेड्रिड में भी खेल चुके हैं। अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले डोये ने स्पेनिश लीग की विजेता क्लब की बी टीम में भी जगह बनाई थी। 2012 में उन्हें मुख्य टीम में शामिल किया गया था।
फेरेइरा के पास दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और एशिया की लीगों में खेलने का अपार अनुभव है। वह फ्लूमिनेंसे, फ्लामेंगो और कोरिथियंस जैसे फुटबाल क्लबों का भी हिस्सा रहे हैं।
फेरेइरा ने कहा, “मैं एफसी पुणे सिटी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस नई चुनौती का सामना करने का मौका दिया। यह मेरे लिए एक नया अनुभव होगा और मैं भारत में आकर काफी उत्साहित हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करुं गा।”
वहीं, न्डोये क्लब के मुख्य कोच एंटोनिओ हाबास के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाबास भी एटलेटिको मेड्रिड के लिए खेल चुके हैं।
डोये ने कहा, “मैंने इंडियन सुपर लीग के बारे में काफी अच्छी बातें सुनी हैं। भारत में खेलने के दौरान मैं अपने अनुभव का फायदा उठाना चाहूंगा।”
मुख्य कोच हाबास ने कहा, “फेरेइरा अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके आने से हमारी रक्षापंक्ति मजबूत होगी। सेन्टर बैक होने के नाते उनके आईएसएल में सफल होने की पूरी संभावना है। वह मजबूत हैं, वह टैकल करने में माहिर हैं। वह तकनीकि रूप से काफी अच्छे हैं।”
कोच ने कहा, “डोये हमारी फॉरवर्ड लाइन में पैनापन लाएंगे। वह काफी योगदान देंगे। वह शानदार प्रतिभा और योग्यता के धनी हैं। वह अपने विपक्षी को परेशान कर सकते हैं, गोल कर सकते हैं।”