पुणे, 6 फरवरी (आईएएनएस)। पुणे एफसी ने इस सत्र के लिए पुर्तगाली प्लेमेकर एडगर मार्सेलिनो के साथ करार करते हुए अपने लिए निर्धारित विदेशी खिलाड़ियों का कोटा पूरा कर लिया है।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में संक्षिप्त समय के लिए एफसी गोवा के लिए खेलने वाले 30 साल के मार्सेलिनो के रूप में पुणे एफसी को एक अनुभवी खिलाड़ी मिला है।
मार्सेलिनो इस टीम में शामिल चौथे विदेशी खिलाड़ी हैं। वह लाइबेरिया के एरिक ब्राउन का स्थान लेंगे। मार्सेलिनो के साथ अग्रिम पंक्ति में जापानी अटैकर रुजी सुएका होंगे। इसके अलावा ब्राजीली डिफेंडर लूसियानो साबरोसा और मोंटेनेग्रो के स्ट्राइकर डार्को निकाक भी पुणे एफसी का हिस्सा हैं।
मार्सेलिनो पुणे एफसी के लिए खेलने वाले पहले पुर्तगाली खिलाड़ी हैं। साथ ही वह इस क्लब को सेवाएं देने वाले अब तक के चौथे यूरोपीयन खिलाड़ी हैं।