Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पुजारी का बुर्किना फासो का पासपोर्ट उसके कानून से बचने की कहानी बता रहा (आईएएनएस एक्सक्लूसिव) | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पुजारी का बुर्किना फासो का पासपोर्ट उसके कानून से बचने की कहानी बता रहा (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)

पुजारी का बुर्किना फासो का पासपोर्ट उसके कानून से बचने की कहानी बता रहा (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)

नई दिल्ली/मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। एक समय मुंबई का खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन माना जाने वाला रवि पुजारी अब एक तरह से ‘अंडरग्राउंड’ है। आईएएनएस के पास डॉन का नया पासपोर्ट है। उसका नाम अब एंथनी फर्नाडिस है और अब वह पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो का नागरिक है। पासपोर्ट में उसकी जन्म तिथि 25.1.1961 दर्ज है।

फिल्मों के शौकीन पुजारी पर फिल्म अमर अकबर एंथनी में अमिताभ बच्चन के निभाए किरदार एंथनी गोंसाल्वेस का असर रहा है और वह नया नाम एंथनी फर्नाडिस इस्तेमाल कर रहा है। यह पासपोर्ट 10.7.2013 को जारी किया गया था और यह 8.7.2023 तक वैध है। पासपोर्ट के मुताबिक, उसका पेशा एजेंट कामर्शियल का है। इसका मतलब यह है कि उसे एक व्यवसायी के रूप में मान्यता हासिल है जो सेनेगल, बुर्किना फासो और इनके पास के देशों में ‘नमस्ते इंडिया’ नाम से रेस्टोरेंट की चेन चला रहा है।

पुजारी के वकील सेनेगल की अदालत में यह दलीलें दे रहे हैं कि जैसा कि पासपोर्ट में दर्ज है, वह बुर्किना फासो का व्यापारी एंथनी फर्नाडिस है, न कि कोई भगोड़ा जैसा कि भारत सरकार कह रही है। इससे साफ लग रहा है कि बुर्किना फासो के उच्चस्तरीय सरकारी लोगों और पुजारी के बीच गहरी सांठगांठ है और जिसमें संभव है कि एक प्रभावशाली भारतीय व्यवसायी ने खास भूमिका निभाई हो जो पुजारी के रेस्टोरेंट चेन में साझीदार हैं।

सेनेगल के डकार से भारतीय दूतावास ने आईएएनएस से बातचीत में स्वीकार किया कि उन्हें उसके (पुजारी के) देश में मौजूद होने की सूचना है लेकिन यह विवरण साझा करने से मना कर दिया कि उसने जमानत को तोड़ दिया है या फिर पड़ोसी देश चला गया है। इंटरपोल के आग्रह पर पुजारी को इसी साल जनवरी में सेनेगल में हिरासत में लिया गया था।

उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होनी थी लेकिन सेनेगल के एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस में रवि पुजारी उर्फ एंथनी फर्नाडिस के खिलाफ लाखों डालर की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया।

सच यह है कि रवि पुजारी ने अपने ही सहयोगी के जरिए अपने खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुजारी बॉलीवुड सितारों और यहां तक कि गुजरात के राजनेता जिग्नेश मेवाणी तक को जबरन उगाही की धमकी दे चुका है। उसके खिलाफ कर्नाटक और मुंबई में 98 मामले लंबित हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय सेनेगल को अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की संधि के तहत पुजारी के प्रत्यर्पण के लिए राजी करने की कोशिश कर रहा है।

पुजारी का बुर्किना फासो का पासपोर्ट उसके कानून से बचने की कहानी बता रहा (आईएएनएस एक्सक्लूसिव) Reviewed by on . नई दिल्ली/मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। एक समय मुंबई का खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन माना जाने वाला रवि पुजारी अब एक तरह से 'अंडरग्राउंड' है। आईएएनएस के पास डॉन का नया पासप नई दिल्ली/मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। एक समय मुंबई का खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन माना जाने वाला रवि पुजारी अब एक तरह से 'अंडरग्राउंड' है। आईएएनएस के पास डॉन का नया पासप Rating:
scroll to top