तेहरान, 29 मार्च (आईएएनएस)। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि तेहरान ने परमाणु वार्ता पर आवश्यक लचीलापन दिखाया है और उन्होंने पी5+1 समूह से आखिरी कदम उठाने की मांग की।
तेहरान, 29 मार्च (आईएएनएस)। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि तेहरान ने परमाणु वार्ता पर आवश्यक लचीलापन दिखाया है और उन्होंने पी5+1 समूह से आखिरी कदम उठाने की मांग की।
प्रेस टीवी के मुताबिक, रूहानी ने शनिवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से टेलीफोन पर हुई वार्ता के दौरान कहा, “हम महत्वपूर्ण दिनों के करीब आ गए हैं। ईरान ने वार्ता के दौरान आवश्यक लचीलापन दिखाया है और यह दूसरे पक्ष की बारी है कि वह अंतिम कदम के लिए आगे बढ़े।”
रूहानी ने कहा कि ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध हटाना तेहरान तथा पी+1 समूह (अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस, चीन और जर्मनी) के बीच होने वाले समझौते का मूल्य तत्व होगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस समझौते का उद्देश्य दो पक्षों के बीच भरोसा बहाली और विश्वास पैदा करना भी होगा।
उन्होंने रूहानी ने कहा कि ईरान ने हमेशा ऐसे संधि की मांग की है जो सभी पक्षों के हितों का ख्याल रखेगा।
वहीं, मर्केल ने कहा कि जर्मनी प्रगतिशील बातचीत चाहता और उनका देश वार्ता को रचनात्मक तरीके से समर्थन देगा।
जर्मनी की चांसलर ने कहा कि बर्लिन ईरान-विरोधी प्रतिबंधों को हटाने में यकीन रखता है और इसने व्यापक समझौते के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा।
इधर, यूरोपीय संघ की विदेश नीति मामले की प्रमुख फेडेरिका मोगेरिनी ने शनिवार को कहा कि पी5+1 समूह कभी भी समझौते के करीब नहीं रहे हैं।