लाहौर- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दुनिया के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले और विश्वसनीय संगठनों में से एक बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संचालन बोर्ड से स्वीकृत पांच साल की रणनीतिक योजना को सोमवार को पेश किया। हमारे देश को प्रेरित और एकजुट करने की इस पंचवर्षीय योजना में रणनीतिक और कारपोरेट लक्ष्यों को महत्व दिया गया है।
इसके अलावा राष्ट्रीय पुरुष, महिला और आयु वर्ग टीमों की प्रगति और बुनियादी ढांचे पर जोर देने की बात कही गई है। योजना के पूरे समय के दौरान इसे लागू करने की प्रक्रिया का मासिक आधार पर गहन निरीक्षण किया जाएगा।
पीसीबी ने एक बयान में कहा कि योजना पर पिछले साल ही काम शुरू कर दिया गया था। योजना को तैयार करने में मुख्य सिद्धांतों को ध्यान में रखा गया है, जिसमें जवाबदेही, पारदर्शिता, नैतिकता और पेशेवरपन शामिल है।
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, “हमने 2019 में पंचवर्षीय योजना तैयार की और हमें संचालन बोर्ड की स्वीकृति का इंतजार था। हमें खुशी है कि इस साल फरवरी में हरी झंडी मिल गई है।”