नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)।दो सप्ताह तक भारतीय बैडमिंटन प्रशंसकों को रोमांचित करने वाली प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच गई है। रविवार को लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली के सिरी फोर्ट कॉम्पलेक्स में दिल्ली एसर्स और मुंबई रॉकेट्स टीमों के बीच खेला जाएगा।
दोनों ही टीमों के पास सायना नेहवाल और ली चोंग वेई जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन उनके पास संतुलित टीम है।
अपने शुरुआती पहले दो मुकाबले हारने के बाद एसर्स ने शानदार वापसी करते हुए लीग के फाइनल में जगह बनाई है। एसर्स लीग की इकलौती टीम है जिसने पांच अंक हासिल किए थे। एसर्स ने ऐसा दो बार किया।
दूसरी टीम रॉकेट्स ने भी दो हार और तीन जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में उन्होंने सायना के नेतृत्व वाली अवध वॉरियर्स को हराया।
फाइनल से पहले यह दोनों टीमें पहले एक बार भिड़ चुकी हैं जिसमें एसर्स ने रॉकेट्स को 5-0 से मात दी थी।
इसके बाद रॉकेट्स ने वापसी करते हुए वॉरियर्स को हराया था।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बात करें तो एसर्स पुरुष एकल में काफी मजबूत नजर आ रही है। इस श्रेणी में एसर्स ने अभी तक एक मैच ही गंवाया है। टॉमी सुगिअटरे, राजीव उसेफ और भारत के अजय जयराम टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं।
सुगिअटरे लीग में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक भी मुकाबला नहीं हारा है साथ ही उन्होंने अपना एक भी ट्रम्प मैच नहीं हारा है।
वहीं रॉकेट्स के लिए व्लादिमीर इवानोव और माथिअस बोए ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है।
भारत के उभरते बैडमिंटन सितारे एच.एस. प्रनॉय और आर.एम.वी गुरुसाईंदत्त भी टीम के भरोसेमंद साबित हुए हैं। पुरुप एकल की बात हो तो रॉकेट्स के पास हान ली जैसी खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकती हैं।
हान ली ने लीग में सायना को हराया था जिसके बाद उनका मनोबल काफी ऊंचा है।
एसर्स को हालांकि घर में खेलने का फायदा मिल सकता है।
लीग के फाइनल में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख जैसे सितारे भी नजर आएंगे जो फाइनल से पहले प्रदर्शनी मैच खेलेंगे।