लंदन, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। डचेज ऑफ कैंब्रिज कैथरीन मिडलटन की बहन पीप्पा मिडलटन को व्हेल का मांस खाने के लिए पशुओं के हित के लिए काम करने वाले समूहों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।
पशुओं के हित के लिए काम करने वाले समूह पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) की सहायक निदेशक एलिसा एलेन ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “शायद पीप्पा में विवेक और दया की कमी है, लेकिन तब भी यह तो सब जानते हैं कि हमारे देश में व्हेल के मांस पर लंबे समय से प्रतिबंध है।”
एक अन्य पशु हित संस्था व्हेल एंड डॉल्फिन कंजर्वेशन ने भी पीप्पा की इस हरकत पर नाराजगी जताई है। उन्होंने वेबसाइट पर लिखा, “यह निराशाजनक है, खासकर पीप्पा जैसी मशहूर हस्ती जिसके बहनोई विलियम पशु हित के पैरोकार हैं, उन्होंने यह किया।”