अंकारा, 21 फरवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की के अलगाववादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के विद्रोहियों ने रविवार को दक्षिण-पूर्वी इलाके से एनाटोलिया न्यूज एजेंसी के तीन पत्रकारों का अपहरण कर लिया।
अंकारा, 21 फरवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की के अलगाववादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के विद्रोहियों ने रविवार को दक्षिण-पूर्वी इलाके से एनाटोलिया न्यूज एजेंसी के तीन पत्रकारों का अपहरण कर लिया।
समाचार एजेंसी डोगन के मुताबिक पीकेके आतंकवादियों के एक समूह ने सीरिया की सीमा से लगे मार्डिन प्रांत के नूसेबिन कस्बे से तीन पत्रकारों का अपहरण कर लिया। जिस समय यह अपहरण हुआ, तीनों पत्रकार मार्डिन प्रांत में काम कर रहे थे।
तुर्की की राजधानी अंकारा में बुधवार को एक घातक बम विस्फोट हुआ था जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए थे।
पीकेके को तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा एक आतंकवादी समूह के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।