नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के नेतृत्व की भूमिका के लिए बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने 75 वरिष्ठ अधिकारियों को चिन्हित किया है।
हालिया रिपोर्ट में ब्यूरो ने पीएसबी के लिए उनके सांगठनिक ढांचे के आधार पर स्वायत्तता की भी मांग की है।
बीबीबी ने करीब 450 लोगों की मूल सूची से चयनित अधिकारियों की एक संक्षिप्त सूची बनाई है। यह बात ब्यूरो की अक्टूबर 2018-मार्च 2019 की एक्टिविटी रिपोर्ट में बताई गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीयकृत बैंकों के वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के 450 अधिकारियों की सूची में से इस साल करीब 75 अधिकारियों को चिन्हित किया गया है। इस समय उनकी गहरी समीक्षा की जा रही है जिसके बाद विशेष विकास योजना तैयार की जाएगी।