नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15वें विजय दिवस पर करगिल युद्ध के शहीदों के अदम्य साहस को याद किया। मोदी ने कहा, कि हम कि करगिल विजय दिवस पर अपने सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हैं। देश इन बहादुर शहीदों को सलाम करता है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्विट में कहा, कि करगिल विजय दिवस हमारे जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है।
मातृभूमि के अमर शहीदों को शत-शत नमन। 1999 से प्रत्येक साल 26 जुलाई को सेना करगिल जिले में भारत एवं पाकिस्तान के बीच छिड़े युद्ध के दौरान बलिदान देने वाले जवानों की याद में ‘विजय दिवस’ मनाती है। यह युद्ध 60 दिन तक चला था।