भोपाल– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (11 फरवरी) को दोपहर के समय मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. यहां वह लगभग 7,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएमओ (PMO) के मुताबिक, दोपहर करीब 12:40 बजे वह मध्य प्रदेश के झाबुआ में कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री कई पहलों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिससे क्षेत्र की महत्वपूर्ण जनजातीय आबादी को लाभ होगा. प्रधानमंत्री लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना के तहत आहार अनुदान की मासिक किस्तें वितरित करेंगे. इस योजना के तहत 1,500 रुपये दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को प्रति माह पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाता है.