यह घटना गांव धुंधपुर की है। युवक के शव को कुएं से निकाला गया और पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया।
पुलिस के अनुसार, रामविशाल निषाद और उसके बेटे नंदू निषाद ने जमकर शराब गटकी और देर शाम आपस में ही झगड़ा कर बैठे। शराब पीने के बाद हुए झगड़े में पिता ने पुत्र को जमकर मारा और लताड़ लगाई। पिता के अपमान से आहट पुत्र ने घर के सामने बने कुएं में छलांग लगा दी। उसकी कुएं में ही मौत हो गई। घर में कोहराम मच गया।
मृत युवक के दो बच्चे हैं। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे एक सजातीय नेता ने दूसरे सजातीय नेता को इस प्रकारण में घसीटने का प्रयास किया। लेकिन मृतक के परिजनों ने थानाध्यक्ष जेपी यादव के समक्ष सच्चाई बयान कर दी। इस कारण नेता का प्रयास सफल नहीं हो सका।