Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पिछले मैच ने विश्व कप से पहले सुधार के बारे में चेताया : भरत अरुण | dharmpath.com

Friday , 29 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पिछले मैच ने विश्व कप से पहले सुधार के बारे में चेताया : भरत अरुण

पिछले मैच ने विश्व कप से पहले सुधार के बारे में चेताया : भरत अरुण

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के साथ पिछले मैच की हार ने टीम को बताया है कि विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट में जाने से पहले टीम को कहां सुधार करने की जरूरत है।

भारत ने मोहाली में खेले गए चौथे मैच में आस्ट्रेलिया के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे आस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया था।

भारत का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण विशाल लक्ष्य को बचा नहीं पाया था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ था कि भारत के गेंदबाज विफल रहे हों। रांची में खेले गए तीसरे वनडे में भी भारतीय गेंदबाजों को काफी मार पड़ी थी।

भारत और आस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर हैं और सीरीज का निर्णायक मुकाबला बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाना है।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में भरत ने कहा, “अगर आप हमारे गेंदबाजों की सफलता का प्रतिशत देखेंगे तो यह 75 फीसदी तक रहा है। ऐसी चीजें होती हैं। मैं खुश हूं कि यह इस समय हुआ जिससे हमें पता चला कि विश्व कप से पहले हमें कहां काम करने की जरूरत है।”

पिछले मैच में एश्टन टर्नर ने 43 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी।

इस पर भरत ने कहा, “आपको इसके लिए एश्टन टर्नर को श्रेय देना होगा। ओस ने भी बड़ा काम किया लेकिन मैं बहाने बनाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। हमने उस तरह से गेंदबाजी नहीं की जिस तरह से रणनीति बनाई थी। हम मजबूती से वापसी करेंगे।”

सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है। उनकी जगह युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम का हिस्सा बने हैं। बीते मैच में पंत ने कुछ मौके गंवाए थे जिस पर उनकी आलोचना हुई। भरत ने हालांकि कहा कि पंत की तुलना दिग्गज धोनी से करना ठीक नहीं है।

भरत ने कहा, “धोनी और पंत की तुलना करना ठीक नहीं होगा। धोनी बड़े खिलाड़ी हैं। वह महान खिलाड़ी हैं। उनका टीम पर काफी प्रभाव रहा है। हम अलग-अलग तरह के संयोजन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। यह जरूरी नहीं है कि यह संयोजन विश्व कप में खेले। हम काफी सतर्क हैं।”

लगातार मैच खेलने के कारण भारतीय टीम ने मंगलवार को अभ्यास नहीं किया। टीम के गेंदबाजी कोच ने कहा है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वनडे विश्व कप से पहले टीम संयोजन लगभग तैयार है।

भरत ने कहा, “टीम संयोजन को लेकर लगभग आश्वस्त हैं। हम सभी तरह के संयोजन आजमाना चाहते हैं ताकि विश्व कप में जाने से पहले सुधार की कोई गुंजाइश नहीं रहे।”

अरुण ने केदार जाधव और विजय शंकर की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा, “विजय ने काफी आत्मविश्वास हासिल किया है। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। चाहे वह नंबर-4 पर हों, छह पर हों या सात पर। बल्लेबाजी में मिला आत्मविश्वास का असर उनकी गेंदबाजी में दिख रहा है। वह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं और आत्मविश्वास से भरपूर लग रहे हैं।”

भरत ने कहा, “केदार ने भी कई मौकों पर अच्छा काम किया है, लेकिन मैंने अपने गेंदबाजों से कह दिया है कि अगर आप उन्हें (जाधव को) गेंदबाजी पर नहीं आने देते हो इसका मतलब कि आपने अच्छा काम किया है।”

पिछले मैच ने विश्व कप से पहले सुधार के बारे में चेताया : भरत अरुण Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के साथ पिछले मैच की हार ने टीम को बताया है कि विश्व नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के साथ पिछले मैच की हार ने टीम को बताया है कि विश्व Rating:
scroll to top