Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पिच कैसी भी हो, अच्छी गेंदबाजी ज्यादा जरूरी : इशांत

पिच कैसी भी हो, अच्छी गेंदबाजी ज्यादा जरूरी : इशांत

कोलकाता, 7 जून (आईएएनएस)। चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे और अब वापसी को लेकर उत्सुक भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि बांग्लादेश की सपाट पिचों पर गेंदबाजी करना उनके लिए चिंता का विषय नहीं होगा।

बांग्लादेश में वर्ष-2007 के दौरे से अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले इशांत ने कहा, “मैं कभी इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देता कि विकेट सपाट है या इस पर ज्यादा घास मौजूद है। आप घासयुक्त पिच पर गेंदबाजी करें या किसी पत्थर पर, जरूरी है कि आप सही जगह पर गेंद डाले।”

संवाददाताओं से बात करते हुए इशांत ने कहा, “हमारे पास हर बल्लेबाज के लिए अलग-अलग रणनीति हैं। हमें उस रणनीति पर कायम रहना होगा। उसी हिसाब से क्षेत्ररक्षण करना होगा और अपना प्रयास जारी रखना होगा। इसके बाद निश्चित तौर पर साकारात्मक नतीजे आएंगे।”

इशांत ने चोट के कारण विश्व कप नहीं खेल पाने पर निराशा जताते हुए कहा कि वह अब भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं।

इशांत के अनुसार, “विश्व कप में नहीं खेल पाना निराशाजनक रहा लेकिन जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ना और अगले कदम के बारे में सोचना जरूरी होता है। उम्मीद है कि आगामी मैचों में मैं अपने देश के लिए और अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहूंगा।”

इशांत के नाम 61 टेस्ट मैचों में 187 विकेट हैं। वहीं, 76 एकदिवसीय मैचों में इशांत अब तक 106 सफलताएं हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

पिच कैसी भी हो, अच्छी गेंदबाजी ज्यादा जरूरी : इशांत Reviewed by on . कोलकाता, 7 जून (आईएएनएस)। चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे और अब वापसी को लेकर उत्सुक भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि बांग्लादेश कोलकाता, 7 जून (आईएएनएस)। चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे और अब वापसी को लेकर उत्सुक भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि बांग्लादेश Rating:
scroll to top