मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘पिंक’ के बारे में कहा कि इस फिल्म की तरफ अविश्सनीय रूप से लोग आकर्षित हो रहे हैं और इसे अपार प्रशंसा मिल रही है।
शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पिंक’ अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित है। यह महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के विषय पर आधारित फिल्म है।
फिल्म में वकील की भूमिका निभा रहे अमिताभ ने रविवार को ट्विटर के माध्यम से फिल्म को मिल रही सराहना के बारे में कहा।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘पिंक’ की तरफ अविश्सनीय रूप से लोग आकर्षित हो रहे हैं और इसे अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे अपार सराहना भी मिल रही है।”
तापसी पन्नू, अंगद बेदी, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी द्वारा अभिनीत फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हुई।
वरुण धवन, दिव्या दत्ता, रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फिल्म की सराहना की।
वरुण ने कहा : फिल्म ‘पिंक’ बहुत अच्छी है। इसकी प्रत्येक चीज पसंद है। इसमें अभिनय बेहतरीन है। अमिताभ बच्चन शानदार हैं। अनिरुद्ध ने सचुमच अच्छी और खास फिल्म का निर्माण किया है।
रितेश देशमुख : ‘पिंक’ शानदार फिल्म है। साल की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। निर्माता शूजित सरकार और निर्देशक अनिरुद्ध ने शानदार काम किया है। अापकी अगली फिल्म का इंतजार है।
जेनेलिया देशमुख : ‘पिंक’ क्या फिल्म है। काफी साल बाद ऐसी फिल्म देखी और क्या अनुभव है। शूजित सरकार, इस तरह की प्रासंगिक शानदार फिल्म के लिए धन्यवाद।