बेंगलुरू, 21 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव नतीजे आने से पहले पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं की कथित आलोचना करने के लिए अपने विधायक रोशन बेग को नोटिस जारी किया है।
पार्टी प्रवक्ता रवि गौड़ा ने यहां आईएएनएस से कहा, “बेग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और पूछा गया है कि उनके खिलाफ मीडिया के जरिए पार्टी के प्रदेश इकाई के नेताओं की आलोचना करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जाए।”
पूर्व वरिष्ठ मंत्री बेग बेंगलुरू सेंट्रल क्षेत्र के शिवाजीनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं।
एग्जिट पोल में राज्य की 28 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए बेग ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी और महासचिव के.सी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव पर निशाना साधा था।
बेग ने यहां अपने आवास में पत्रकारों से कहा था, “वेणुगोपाल एक मसखरा हैं। वह हमारे राज्य में पार्टी के बारे में क्या जानते हैं क्योंकि वह करेल से हैं? सिद्धारमैया के अहंकार की वजह से, पार्टी को मई 2018 विधानसभा चुनाव में हार मिली और मौजूदा खराब प्रदर्शन के लिए राव की अपरिपक्वता जिम्मेदार है।”