लॉस एंजेलिस, 19 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने थेरेसा मे को सबसे खराब प्रधानमंत्री बताया है।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, एंडरसन ने ब्लॉग लिखकर मे के कामकाज की निंदा की। उन्होंने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे और उनके सिद्धांतों की प्रशंसा भी की।
एंडरसन ने लिखा, “..थेरेसा मे जो अपने अंत के करीब हैं, थेरेसा मे.. जो ग्रेनफेल आगजनी के पीड़ितों से हाथ नहीं मिलाती हैं, थेरेसा मे.जो गरीबों लोगों की परवाह नहीं करतीं, जो न्याय और शांति की चिंता नहीं करतीं, जो जूलियन की परवाह नहीं करतीं..जहां तक याद आता है, उसमें अब तक की सबसे खराब प्रधानमंत्री हैं।”
एंडरसन ने लंदन के ग्रेनफेल टॉवर में आगजनी की घटना के बाद मे के दौरे का उल्लेख किया।
मे ने घटनास्थल पहुंचकर सिर्फ पुलिस अधिकारियों और दमकल अधिकारियों से बात की और वहां मौजूद पीड़ितों के परिवार व दोस्तों को नजरअंदाज कर दिया। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के परिवार के साथ कुछ समय बिताया और उनका कुशलक्षेम पूछा था।