सिडनी, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पापुआ न्यू गिनी में सोमवार को आए रिक्टर पैमाने पर 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटकों में अब तक 31 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक घायल हो गए।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र एंगा प्रांत के पोर्जेरा से लगभग 90 किलोमीटर दक्षिण में था।
भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए।
प्रसासन ने सुरक्षाबलों और बचाव दलों को मुस्तैद किया। इन भूकंपों से चार प्रांतों के 400,000 लोग प्रभावित हुए हैं।
सुरक्षा के मुद्देनजर हेला प्रांत के हाइड्स गैस क्षेत्र के ओके टेडी माइन एंड एक्सनमोबिल संचालित गैस संयत्र को बंद कर दिया गया है।