इस्लामाबाद, 19 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बारिश और भूस्खलन से आठ लोगों की मौत हो गई।
‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक ग्रामीण ने बताया कि सरली साचा शारकी गांव में शनिवार रात करीब छह मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए।
उसने बताया कि एक घर पर पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा गिर गया, जिसकी चपेट में आकर घर के सभी सदस्यों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने भारी वर्षा के बीच बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागरिक और सेना के अधिकारी बचाव कार्य में उनकी मदद कर रहे हैं। अभी तक चार शव बरामद किए गए हैं।
वहीं, बाघ जिले में भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। करीब 150 दुकानें बाढ़ की चपेट में आ गई हैं।
मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि गुरुवार से शनिवार तक बारिश जारी रह सकती है।