इस्लामाबाद, 11 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने मंगलवार को चार कैदियों को जल्द फांसी दिए जाने का वारंट जारी किया है।
इस्लामाबाद, 11 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने मंगलवार को चार कैदियों को जल्द फांसी दिए जाने का वारंट जारी किया है।
‘डॉन’ ऑनलाइन के अनुसार, यह वारंट मलिक अशरफ और ताहिर के खिलाफ जारी हुआ है, जिन्हें क्रमश: 17 और 18 मार्च को फांसी दी जाएगी। दोनों कैदी करीब 10 साल से लाहौर के कोट लखपत केंद्रीय कारा में बंद हैं।
जियो न्यूज के अनुसार, दो अन्य कैदियों साजिद ऊर्फ टालु और मोहम्मद अख्तर को फांसी दिए जाने का वारंट जारी हुआ है। इन दोनों को 13 मार्च को फैसलाबाद के केंद्रीय कारा में फांसी दी जाएगी।
दोनों कैदियों को क्रमश: 2001 और 1999 में दोषी साबित किया गया था।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समक्ष मंगलवार को पेश राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) के क्रियान्वयन की रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर, 2014 से अब तक 24 कैदियों को फांसी दी जा चुकी है।
विभिन्न रिपोटोर्ं के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने हजारों खोजी अभियानों में 26,000 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
पेशावर स्थित सैनिक स्कूल पर दिसंबर में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने आतंकवाद से संबंधित मामले में फांसी पर लगी रोक हटा दी थी। इस घटना में 140 से अधिक स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी।