इस्लामाबाद, 20 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में गुरुवार को हवाई हमलों के दौरान कम से कम 43 संदिग्ध अतंकवादियों को मार गिराया गया। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।
समाचार पत्र ‘डान’ के वेब पोर्टल पर प्रसारित खबर में अंतर-सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) के वक्तव्य के हवाले से कहा गया है कि शावाल इलाके में 28 और घारलामाई इलाके में 15 आतंकवादी मारे गए।
इससे पहले सोमवार को हवाई हमलों में उत्तरी वजीरिस्तान और खैबर एजेंसी इलाकों में 65 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
पाकिस्तानी सेना के अनुसार, अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों से तालिबान आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने के लिए पिछले वर्ष जून में शुरू किया गया ‘जर्ब-ए-अज्ब’ अभियान आखिरी चरण में है।