काबुल, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने उन रपटों को खारिज कर दिया है, जिनमें पाकिस्तान ने कहा है कि वायुसेना अड्डे पर हुए हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी और वहीं से उसका समन्वयन किया गया था।
‘खामा प्रेस’ के अनुसार, गनी ने कहा, “अफगानिस्तान सरकार उन रपटों को दृढ़ता से खारिज करती है, जिनमें आरोप लगाया गया है कि पेशावर हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी और वहीं से इसे नियंत्रित किया गया था।”
अफगान सरकार ने एक बयान में रपटों को आधारहीन बताया है और काबुल के रुख को दोहराया है कि अफगानिस्तान अन्य देशों के खिलाफ अपनी धरती के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देगा।
बयान में कहा गया है, “अफगानिस्तान आतंकवाद की पीड़ा को महसूस करता है और आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करता है।”
बयान में आगे कहा गया है कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इसे कभी भी अच्छे या बुरे के रूप में नहीं विभाजित किया जा सकता।
बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरकारों को क्षेत्र से आतंकवाद के खात्मे के लिए संयुक्त रूप से काम करना चाहिए और इस्लामाबाद को बगैर किसी भेदभाव के सभी आतंकवादी संगठनों से लड़ना चाहिए।
पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि शुक्रवार को पाकिस्तान के पेशावर में वायुसेना अड्डे पर हुए हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी। इस हमले में 42 लोग मारे गए थे।
उल्लेखनीय है कि 13 पाकिस्तानी तालिबान छापामारों के एक समूह ने वायुसेना अड्डे पर धावा बोल दिया था और पाकिस्तानी सेना और वायुसेना के कम से कम 29 लोग मारे गए थे। मृतकों में सेना का एक कप्तान भी शामिल था।