इस्लामाबाद, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) ने गुरुवार को अपने ट्रेडिंग नेटवर्क में एक तकनीकी गड़बड़ी के बाद ट्रेडिंग को रोक दिया। इस गड़बड़ी के कारण कुछ ब्रोकरेज को सीमित पहुंच मिल पा रही थी।
इस्लामाबाद, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) ने गुरुवार को अपने ट्रेडिंग नेटवर्क में एक तकनीकी गड़बड़ी के बाद ट्रेडिंग को रोक दिया। इस गड़बड़ी के कारण कुछ ब्रोकरेज को सीमित पहुंच मिल पा रही थी।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि पीएसएक्स की अधिसूचना के मुताबिक, उस समय ट्रेडिंग को निलंबित कर दिया गया, जब कई ब्रोकरेज हाउस द्वारा यह सूचित किया गया कि वे ऑर्डर नहीं दे पा रहे हैं।
नोटिस में कहा गया, “एक्सचेंज की ट्रेडिंग प्रणाली में तकनीकी खराबी आने के बाद पीएसएक्स को ट्रेडिंग को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इस खराबी के कारण 25 से ज्यादा ब्रोकरेज हाउस ट्रेडिंग नेटवर्क को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे।”
नोटिस में कहा गया कि ट्रेडिंग नेटवर्क के पुन: बहाल करने की सूचना नियत समय में दे दी जाएगी।