लंदन, 15 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने यहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात की और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की।
‘डॉन’ की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान जनरल राहिल ने प्रतिबंधित संगठनों, पाकिस्तान विरोधी तत्वों द्वारा पाकिस्तान के बाहर से चलाए जा रहे अभियान और आतंकवादियों को वित्तीय सहायता रोकने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फेलॉन तथा डिफेंस स्टाफ के प्रमुख जनरल सर निकोलस हटन के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा व आपसी रक्षा सहयोग पर भी चर्चा की।
ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को गए जनरल राहिल ने अन्य शीर्ष रक्षा अधिकारियों से खुफिया सूचनाओं को साझा करने तथा आतंकवाद रोधी सहयोग पर भी चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सेना उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ जर्ब-ए-अज्ब अभियान चला रही है, जो अब भी जारी है।
जनरल राहिल ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ मौजूदा अभियान से ब्रिटेन के शीर्ष अधिकारियों को अवगत कराया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।