Thursday , 10 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान व भारत को धुंध का हल मिलकर निकालना होगा : पाकिस्तानी मंत्री

पाकिस्तान व भारत को धुंध का हल मिलकर निकालना होगा : पाकिस्तानी मंत्री

इस्लामाबाद, 9 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब राज्य की पर्यावरण मंत्री जकिया शाह नवाज खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को धुंध (स्मॉग) से बचने और इसका स्थायी समाधान निकालने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।

जियो न्यूज ने जकिया के हवाले से गुरुवार को कहा, “इसके लिए उपयुक्त जगह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) है।”

जकिया खान ने अपने एक लेख में लिखा, “इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती। स्मॉग केवल भारत या केवल पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है, यह क्षेत्रीय मुद्दा है। दोनों देशों को स्थायी समाधान निकालने के लिए साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। इसके लिए उपयुक्त जगह दक्षेस है।”

उन्होंने कहा, “उत्तरी भारत में प्रदूषण की खराब स्थिति की वजह से स्कूलों को बंद किया गया है। पाकिस्तान के भी एक हिस्से में एक सप्ताह तक हानिकारक स्मॉग छाया रहा। दोनों देशों में विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की बात कही है।”

पाकिस्तान व भारत को धुंध का हल मिलकर निकालना होगा : पाकिस्तानी मंत्री Reviewed by on . इस्लामाबाद, 9 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब राज्य की पर्यावरण मंत्री जकिया शाह नवाज खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को धुंध (स्मॉग) से बचने और इसका स्थायी इस्लामाबाद, 9 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब राज्य की पर्यावरण मंत्री जकिया शाह नवाज खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को धुंध (स्मॉग) से बचने और इसका स्थायी Rating:
scroll to top