इस्लामाबाद, 15 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान की संसद ने फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो द्वारा प्रकाशित पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून के खिलाफ सर्वसम्मति से गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया।
समाचार वेबसाइट द न्यूज इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्ताव में इस तरह की घटना को हिंसा भड़काने, मतभेद पैदा करने, सभ्यताओं के मध्य गलतफहमियां बढ़ाने तथा आतंकवादी तत्वों को लोगों की भावनाओं का फायदा उठाने वाला करार दिया।
प्रस्ताव में इस बात का उल्लेख है कि पैगंबर की पवित्रता के खिलाफ इस तरह का दुर्भावनापूर्ण हमला नफरत भरा भाषण माना जाएगा।
विपक्षी नेता खुर्शीद शाह ने कहा कि इस तरह के कार्टून का प्रकाशन कर यूरोप आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहा है।
प्रस्ताव के मुताबिक, संसद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करता है, लेकिन यूरोपीय देशों को इसकी सीमाओं से परिचित होना चाहिए।
प्रस्ताव फ्रांस की पत्रिका चार्ली हेब्दो द्वारा पैगंबर के विवादित कार्टून के प्रकाशन तथा पुन:प्रकाशन की कड़ी निंदा करता है।
समाचार वेबसाइट डान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेल मंत्री साद रफीक ने प्रस्ताव को पेश किया और नेशनल एसेंबली में उसे पढ़कर सुनाया।
प्रस्ताव में इस्लामी सहयोग संगठन व यूरोपीय संघ सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से यह आह्वान किया गया है कि वह ऐसी सामग्री के प्रकाशन के खिलाफ कार्रवाई करे।
सदन किसी भी बहाने से की गई हिंसा की निंदा करता है और इस बात को फिर कहता है कि इस्लाम शांति तथा सहिष्णुता के प्रति एक विश्वास है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह पेरिस में इस पत्रिका के कार्यालय पर हमला कर 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। कहा गया कि कुछ वर्ष पहले छपे पैगंबर के विवादित कार्टून को लेकर यह हमला किया गया। इस घटना के बाद कल (बुधवार) फिर इस पत्रिका ने विवादित कार्टून को अपनी पत्रिका के ताजा अंक में प्रकाशित किया।
कार्यालय पर हमले की जिम्मेदारी यमन स्थित अलकायदा शाखा ने ली है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।